published by Neha Bajpai
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र मे शनिवार को पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लग्जरी गाडिया,दो कट्टा,चार कारतूस,चार मोबाइल सहित नकदी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने यहां कहा कि आज सुबह सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र मे मनकापुर मार्ग से अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों मनोज कुमार मौर्या,भगवानदास और प्यारे यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लुटेरो के कब्जे से पुलिस ने तीन लग्जरी गाडिया,दो कट्टा,चार जिन्दा कारतूस,चार मोबाइल और 72100 रूपया नकद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/for-the-newly-appointed-teachers-in-basic-education-council-in-jaunpur-district-of-uttar-pradesh-a-school-was-organized-in-the-diet-campus-today/
पूछताछ में लुटेरो ने स्वीकार किया कि वह बलरामपुर सहित आसपास के जिलो मे लग्जरी गाडियो का इस्तेमाल कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पूर्व मे लुटेरे गुजरात के बलसाड मे लूट के कई वारदात को भी अंजाम दे चुके है। लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश मे आकर लूट करते रहे हैं।
उन्होने कहा कि बीते 26 नवम्बर को सादुल्ला नगर मे चप्पल व्यवसाई से एक लाख रूपये की लूट को भी गिरोह के सदस्यो ने अंजाम दिया था। जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस,सर्विलांस सेल और स्वाट टीम का गठन किया गया था।