published by Neha Bajpai
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में कल शाम से लापता एक बैंक मित्र का शव आज सुबह गन्ने के खेत में बरामद किया गया।
बैंक मित्र की हत्या गला घोट कर की गई है। उसका बैग जिसमें जरूरी कागजात और नगदी गायब मिले है जबकि उसकी मोटरसायकिल शव मिलने वाली जगह से कुछ दूर पर चाबी लगी और उस पर हेलमेट रखा हुआ बरामद किया गया है।
पुलिस हत्या की इस वारदात को लूटपाट के अलावा अन्य दूसरे पहलू से भी पड़ताल में कर रही है । पुलिस ने कहा कि टड़ियावां थाना इलाके के बरबटापुर गांव में राजू गुप्ता के गन्ने के खेत में गौरव अवस्थी का शव बरामद हुआ है। गौरव अवस्थी केनरा बैंक में बैंक मित्र के रूप में काम करता था । उसकी कल शाम मां से बात हुई थी जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। मोबाइल बंद होने के बाद और घर न आने पर परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने रात भर उसकी खोज की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज सुबह भी जब परिवार के लोग और ग्रामीण खोजबीन में जुटे थे। बरबटा पुर गांव के पास सड़क के किनारे उसकी बाइक और हेलमेट देखकर लोगों ने जब खेत में तलाश की तो खेत के अंदर गौरव का शव पड़ा दिखाई दिया। गौरव की हत्या गला घोट कर की गई थी।