औरैया, (विक्रम सिंह)। बजरंगबली के जायकारे से जमौली गांव गूज उठा। जनपद के जमौली गांव में बुढ़वा मंगल पर हवन, पूजन के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय संवाददाता के अनुसार जमौली गांव में सर्वजनिक सहयोग से रोड व भण्डारे का आयोजन हुआ।
भगवान ब्रह्देव त्रिलोकीनाथ त्रिलोकी नाथ ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य भण्डारे के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अनाज, पैसा, घी, शक्कर आदि सामान एकत्र किया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से संकट मोचक बजरंग बली के लिए पूआ व पकवान तैयार कराया।
यह भी पढ़ें– औरैया: बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
आयोजन कर्ताओं ने मलीदा प्रसाद (रोड) के साथ-साथ भण्डारे का आयोजन भी किया गया। भक्तों ने संकट मोचक बजरंगबली हनुमान के हवन पूजन के बाद प्रसाद का सेवन किया। लोगों ने बजरंगबली के खूब जयकारे लगाये।
यह भी देखें – https://youtu.be/ITfYH7x_ej8
इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान सोने लाल, नंद किशोर, रामकुमार, पूर्व प्रधान गोपी चंद यादव, ट्रस्ट के सदस्य देवेन्द्र गौर, महेश चन्द्र, मलखान सिंह, रविन्द्र सिंह, जगराम सिंह, सर्वेश सिंह, विक्रम सिंह, सती प्रसाद, शिव प्रसाद आदि लोगों नेे हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण में विशेष योगदान दिया।