लखनऊ। पुनीत सागर अभियान के तहत 63 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा 03 अप्रैल 2022 को गोमती नदी के कुड़ियाघाट में सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं सफाई के लिए जागरूक किया गया।
watch this video-
यह भी पढे़ें-जून से लग सकता है महंगी बिजली का झटका, कंपनियों से मांगा गया टैरिफ प्लान
यह अभियान 63 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी के दिशनिर्देशन में संचालित किया गया।इस स्वच्छता अभियान में एक एनसीसी अधिकारी सहित पांच पीआई स्टाफ और 26 एनसीसी कैडटों ने भाग लिया।
watch this video-
यह भी पढे़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, टैगोर लाइब्रेरी पर लगी विद्यार्थियों की भीड़
गौरतलब है कि पुनीत सागर अभियान को गत 01 अप्रैल 22 को पुरे देश में शुरु किया गया है जो 05 अप्रैल 22 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य समुद्र तटों पूरे भारत में नदियों व झीलों के तटों की सफाई और एकत्रित प्लास्टिक कचरों का निस्तारण करना है।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर –https://twitter.com/RatnaTimes