सीतापुर, (एस.वी.सिंह उजागर)। विधान परिषद (MLC) चुनाव में सीतापुर सीट से तीन प्रत्याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी जहां प्रत्याशी की साफ-सुथरी छवि को भुनाने का प्रयास कर रही है वहीं सपा प्रत्याशी भी अंदर खाने जनसंपर्क बीडीसी मेंमबरों को साधने के अभियान में है। चुनावी प्रक्रिया के अंतिम दौर में प्रत्याशी की व्यक्तिगत इमेज के साथ उसके साथ लगे प्रबंधन की परख का दौर चल रहा है।
इसे भी देखें-
जिसका जितना प्रबंधन मजबूत होगा उसको उतनी ही ज्यादा सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। सीता पुर विधान परिषद (MLC) सीट से सत्ताधरी पार्टी भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। प्रतिष्ठा दोनो तरफ से लगी है।
पवन कुमार सिंह का पलड़ा हर एंगल से भारी
MLC चुनाव में, देखा जाये तो यहां से भाजपा प्रत्याशी की पलड़ा साफ तौर पर भारी दिखायी दे रहा है। यहां 9 विधान सभा सीटें हैं जिनमें से 8 भाजपा के पास हैं। 19 ब्लॉक में तकरीबन 18 ब्लॉक प्रमुख भी भाजपा खेमे के ही है। यही वहज है कि भारतीय जनता पार्टी की इस सीट पर ज्यादा प्रतिष्ठा लगी है। सांसद, विधायक और ब्लॉक प्रमुख की भारी भरकम टीम के रहते भाजपा का चुनावी गणित खासा मजबूत है, बावजूद इसके प्रत्याशी पवन कुमार सिंह जमकर पसीना बहा रहे हैं।
यह भी पढें- MLC चुनाव ll रोजगार देकर अपराध के ग्राफ को गिराने का लक्ष्य : पवन सिंह
Watch This video :
अंदर ही अंदर सपा भी जुटी है जनसंपर्क में
क्षेत्र में चल रही पवन कुमार सिंह (Pawan Kumar Singh) की आंधी में ऐसा लग रहा था कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरेंडर की स्थिति में हैं लेकिन सपा प्रत्याशी अरूणेश यादव ने विगत 1 सप्ताह के अंदर गोपनीय ढंग से वापिसी करते हुए आपने जनसंपर्क को काफी तेज कर दिया है। सपा के कई कद्दावन नेताओं का भविष्य भी यह चुनाव तैय करेगा। सपा नेता चाहते हैं कि भले ही उनका प्रत्याशी चुनाव न जीते लेकिन हार का अंतर यदि कम हो जायेगा तो उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा बची रहेगी।
यह भी पढें- पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एनसीसी के कैडेटों ने की कुड़ियाघाट की सफाई
Watch Must this :
♠ फॉलो ऑन ट्विटर –https://twitter.com/RatnaTimes