सीतापुर, (एस.वी.सिंह उजागर)। हम रोजगार देकर अपराध के ग्राफ को गिराकर दिखायेंगे। यह कहना है सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्यासी और एसआर ग्रुप के चेयर मैन पवन सिंह चौहान का। उन्होने नवरात्रि के पहले दिन जनपद के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात के दौरान कही।
इसे भी देंखें-
भाजपा प्रत्याशी के अनुसार बेरोजगारी अपराध की जननी है। यदि लोगों को रोजगार में लगा दिया जाये तो अपराध खुद बा खुद कम हो जायेगा। उन्होने मीडिया के समक्ष भी अपने इस विजन के विस्तार को समझाया।
पवन सिंह ने बताया कि वह सीतापुर जनपद को शिक्षा और रोजगार का एक रोल मॉडल बनायेंगे। जनपद के बेरोजगार नवयुवक और नवयुवतियों को उनकी शिक्षा के हिसाब से विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण कराया जायेगा। तदोपरांत उनकी रूचि और सामाजिक सुविधा व असुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हे रोजगार से जोड़ा जायेगा।
यह भी पढे़ें- पशुपालकों को भी दिए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड
watch this video-
एमएलसी प्रत्याशी ने योजना को समझाते हुए बताया कि यहां के सभी जनप्रतिनिध जिनमें सांसद, विधायक, पालिका चेयरमैन, जिलापंचायत के सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के साथ आपसी समंजस और सहायोग के द्वारा एक आदर्श विकास मॉडल तैयार किया जायेगा।
मथुरा व काशी की तर्ज पर होगा धार्मिक स्थलों का विकास
पवन सिंह चौहान ने बताया कि सीतापुर संतो और मुनियों की तपोस्थली रही है। यहां के धार्मिक स्थ्लों का विकास, काशी और मथुरा की तर्ज पर होगा। मिश्रिख व नेमिश धाम को प्रदेश के पर्यटन में विशेष दर्जा दिलाने का काम किया जायेगा।
यह भी पढे़ें – गोवंशीय, छुट्टा या आवारा नहीं, निराश्रित और बेसहारा हैं- डॉ. ए.के. सिंह
घर-घर में जगायेंगे शिक्षा की अलख
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि चूंकि वह शिक्षा के क्षेत्र में काफी पहले से कार्य रहे हैं इस लिए उनका पहला प्रयास जपनद की बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में मदद करने का होगा। उन्होने कहा कि जिन बेटियों की पढ़ाई बाहर न जा सकने व पैसे के अभाव में छूट जाती है उनके लिए वह क्षेत्रीय स्तर पर विद्यालयों को खुलवाने तथा मौजूदा विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधान लाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
निवेदन/सूचना
स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के संरक्षण हेतु आप सभी पाठकों का सहयोग अपेक्षित है। अपने संस्थान/इंस्टिट्यूट/प्रतिष्ठान तथा ब्राण्ड को प्रमोट करने के लिए रत्नशिखा टाइम्स के प्लेटफार्म का प्रयोग करें। निष्पक्ष पत्रकारिता को जिंदा रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/ratnashikha.times.