Published by Neha Bajpai
तेहरान, एजेंसी। ईरान के उप राष्ट्रपति अली अकबर सलेही ने बुधवार को कहा कि कुछ ‘अच्छे संकेत’ मिले हैं जिससे संयुक्त समग्र कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) को बनाये रखने की संभावना बढ़ गयी है।
ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने प्रेस टी वी ब्रॉडकास्टर को बताया कि संयुक्त आयोग की बातचीत के बाद जेसीपीओए के वार्ताकार वियना से अभी गये नहीं हैं। अगले चरण की बातचीत शुक्रवार को होगी।
श्री सलेही ने कहा कि उन्हें आशा है कि शुक्रवार को यह स्पष्ट हो जायेगा उन्होंने (वार्ताकार) इच्छानुसार नतीजे हासिल कर लिए हैं। उन्होंने कहा, “ हमें इंतजार करना पड़ेगा। हमें अब तक अच्छे संकेत मिले हैं।” ईरान ने कहा है कि यदि अमेरिका ऐसा करता है तो वह अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
यह भी पढ़ें –बंगाल में 12.76, असम में 12.83 और केरल में 11.2, प्रतिशत मतदान