नई दिल्ली, एजेंसी। पांच राज्यों में मंगलवार को हो रहे मतदान में करीब 10 बजे तक पश्चिम बंगाल 12.76, असम में 12.83, केरल में 11.2, प्रतिशत, तमिलनाडु में 15 से 20 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्यों के चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में करीब 10 बजे तक 12.76 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता करेंगे।
वहीं असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 10 बजे तक करीब 12.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 79, 19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
तमिलनाडु में मतदान का प्रतिशत 15 से 20 दर्ज किया गया है। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा। केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। यहां शुरुआती घंटों में 11.2 प्रतिशत मतदान हुआ। पुड्डुचेरी में भी प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें – देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7.88 लाख हुई