बाड़मेर, (राजस्थान ब्यूरो )। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि इको फ्रेंडली नवाचारों के साथ खेती-किसानी को लाभकारी बनाने में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कैलाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र से आईसीएआर की सातवीं क्षेत्रीय समिति की 26वीं बैठक में वर्चुअल रूप से भाग लेते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि आईसीएआर ने इको फ्रेंडली प्रबंधन और इनोवेटिव तकनीकों का उपयोग करते हुए भारतीय कृषि एवं खेती-किसानी को टिकाऊ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह किसानों की समस्याओं की पहचान करने एवं उनका समाधान ढूंढने के लिए निरंतर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें –गन्ना किसानों की दूर होगी टेंशन, ऑनलाइन फार्म भरने में मदद करेंगे पर्यवेक्षक
अरुणाचल प्रदेश के किसानों से मुलाकात
शाम को दिल्ली पहुंचे श्री चौधरी से अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की एवं अरुणाचल प्रदेश के किसानों और कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की प्रतिनिधिमंडल में अरुणाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ढूंगगोली लिबांग, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शंभू कुमार, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य निया धोका, हॉर्टिकल्चर बोर्ड के सदस्य धतूरे मुईली, अविनाश नाथ, तोकराम आदि मौजूद थे।