औरैया/दिबियापुर, (विकास अवस्थी )। बुढ़वा मंगल के पावन पर्व को सभी ने पूर्ण भक्तिभाव से हर्षोउल्लास के साथ मनाया। जगह जगह संकट मोचक हनुमान जी के मंदिरों पर झाकियां सजाई गयीं। हनुमान जी की पूजा के लिए भक्तों की कतारें लग गयी। बजरंग बली के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
दिबियापुर से 2 किलोमीटर दूर औरैया रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर सुबह 4:00 बजे से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बजरंग बली पूजा अर्चना के लिए सभी भक्तगण अपनी बारी का इंतजार करते हुए बड़ी बड़ी लाइनों में लगे रहे। सुबह के 7:00 बजते ही भक्तों की कतारों में तेजी से वृद्धि होने लगी। भक्तों की इस भीड़ को सँभालने में पुलिस प्रशासन को भी पसीना बहाना पड़ा।
यह भी पढ़ें–अटल को हराने वाले राजा महेन्द्र प्रताप के नाम पर बनेगी यूनिवर्सिटी
दशकों से लग रहा है बुढ़वा मंगल का पावन मेला
दशकों से बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर रोड पर ही मेले का आयोजन होता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को करनी होती है। लोगों की आस्था होने के कारण दूर-दूर से लोग हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाने यहाँ आते हैं। सभी भक्त अपनी श्रद्धा और भक्तिभाव से प्रभु से अपने मनमुराद मांगते हैं। पवन पुत्र हनुमान जी अतुलित बल धामा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं। बजरंगबली अपने भक्तों झोलियां खुशी से भर देते हैं। यही मुख्य कारण हजारों की संख्या में भक्तगण की भीड़ आज देखी जा रही है।
वहीँ बुढ़वा मंगल के अवसर पर लगने वाले इस मेले बड़ी संख्यां में लोग आते हैं। महिलायें, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी वर्ग के लोग इस मेले उत्साह के साथ आनंद लेते हैं। बुढ़वा मंगल के मेले में किसी भी भक्त को कोई परेशानी न हो इसलिए जगह जगह पेयजल व प्रशाद वितरण के स्टाल लगे हुये थे। वहीँ कोरोना महामारी से सजग रहने के लिए प्रशाशन ने सभी से जागरूकता एवं सावधानी बरतने की अपील की है।