लखनऊ, (रत्नशिखा टाइम्स)। जेसीआई के तत्वाधान में आगामी 10 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में सातवां एक दिवसीय एलीट प्रीमियर लीग (EPL) खेला जायेगा। इस लीग में 6 टीमे हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच कुर्सी रेड के माइक्रोलिट स्टेडियम में खेला जायेगा।
इसे भी देखें-
आयोजन समित के कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी ने बताया कि एलीट प्रीमियर लीग (EPL) में भाग ले रहीं टीमें व उनके खिलाड़ी राजधानी के टॉप क्लास बिजनेस गु्रप्स से जुड़े हैं।
यह भी पढें- जून से लग सकता है महंगी बिजली का झटका, कंपनियों से मांगा गया टैरिफ प्लान
लीट प्रीमियर लीग (EPL) के लिए टीमों के खिलाड़ियों का चयन वर्चुअल मनी के माध्यम से फेयर फील्ड में मेरिट के आधार पर नीलामी द्वारा किया गया गया है। खिलाड़ियों का चयन पूर्व IPL खिलाड़ी शलभ श्रीवास्तव मौजदगी एवं दिशा निर्देशन में किया गया। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम एवं उनके खिलाड़ियों का चयन बीते 10 मार्च को किया जा चुका है।
watch this video –
अनुराग तिवारी के अनुसार जेसीआई लखनऊ एलीट, जेसीअई इण्डिया से संबन्ध संगठन है। इसमें देश के प्रमुख उद्योग घराने जुड़े हुए है। यह संगठन बिजनेस क्लास से जुड़े लोगों को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ग्रोथ के अलावा सामाजिक अस्तित्व एवं व्यक्तित्व के विकास में सहयोग प्रदान करता है। लीग के आयोजन का उद्देश्य व्यवसायिक गतिविधियों के साथ सार्वजनकि क्षेत्र में टीमभावना के अनुरूप कार्य करने प्रेरणा देना है।
यह भी पढें- MLC चुनाव: छवि के बाद अब मैनेजमेंट क्षमता की होगी परख
हांगकांग की तर्ज पर आयोजित होगी लीग
अनुराग तिवरी ने बताया कि एलीट प्रीमियर हांगकांग में खेले जाने वाले सुपर-10 की तर्ज पर खेली जायेगी। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का होगा। नॉकआउट टूर्नामेंट की तहर हारने वाली टीम बाहर होती जायेगी। सभी मैच एक ही दिन में आयोजित होंगे। शाम तक विजेता टीम का निर्णय हो जायेगा।
Also watch this video-
♠ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes