न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार बढ़ते मामालों से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,55,44,939 करोड़ हो गई हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अभी तक कोरोना संक्रमण से 7,37,316 लोगों की मौत हो चुकी है।
कैलिफोर्निया 48,54,041 मामलों के साथ सबसे अधिक संक्रमितों वाला प्रांत है। उसके बाद टेक्सास 42,14,936 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। फ्लोरिडा में 36,78,661 मामले, न्यूयॉर्क में 25,37,823 मामले और इलिनोइस में 16 लाख से अधिक मामले हैं।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैयाः डिजिटल हुईं आंगनवाड़ी, दिवाली पर मिली स्मार्ट फोन की सौगात
यूनिवर्सिटी के अनुसार 10 लाख से अधिक संक्रमितों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, ओहियो, नाॅर्थ कैरोलिना, न्यू जर्सी, टेनेसी, मिशिगन और एरिजोना शामिल हैं। अमेरिका दुनिया भर में कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। (एजेंसी )
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/