औरैया/कंचौसी, (रिपोर्ट- दीपक पांडे) । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ राकेश सचान ने कस्बा कंचौसी ढिकियापुर के स्वास्थ्य उप केन्द्र का निरीक्षण किया। कस्बा क्षेत्र में डेंगू बुखार ने भी दस्तक दे दी है।
कस्बा क्षेत्र के गांव विजईपुरवा की एक महिला तबीयत खराब होने के बाद कानपुर में जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है। यह महिला पिछले कुछ दिनों से बुखार से ग्रस्त थी। बीते दिवस उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। स्वजनों ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल कानपुर ले गए जहाँ महिला का इलाज चल रहा है।वही कस्बा व आसपास के गांव नोगवा, अमरपुर,पुरवामहिपाल, घसाकापुरवा, कंचौसी, लछियामऊ आदि गांवों में कई बुखार के मरीज निजी चिकित्सको से इलाज करवा रहे हैं।
♣ यह भी पढ़ें→कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने नगर पालिका परिषद में किया भव्य मेले का उद्घाटन
बुखार के मरीजों के बढ़ने से झोलाझाप चिकित्सकों की भी पौ बारह है और कस्बे में चल रही पैथालॉजी की भी चांदी कट रही है क्योंकि इन्हीं झोलाझापों की मिली भगत से पैथालॉजी वाले भी जांचो के नाम पर मुंहमांगे दाम बसूल रहे हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार के अधीक्षक डॉ राकेश सचान ने बताया की क्षेत्र की सभी आशाओं को रक्त परीक्षण व छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है और जिन गावों में बुखार फैला है वहां शीघ्र स्वास्थ्य टीम भेजकर परीक्षण करवाकर दवाओं का वितरण कराया जाएगा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/