published by Neha Bajpai
प्रकृति टंडन को मिला अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा 3,26,000 अमेरिकी डाॅलर की 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 21 मेधावी छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया एवं आयरलैण्ड आदि विभिन्न देशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। खास बात यह है कि अधिकांश छात्रों ने एक साथ एक से अधिक विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होने का गौरव प्राप्त भी किया है। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा प्रकृति टंडन को अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा 3,26,000 अमेरिकी डाॅलर की 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा तान्या सम्यक को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इवांसविले द्वारा 1,46,000 अमेरिकी डाॅलर की स्काॅलरशिप, कौस्तुभ सिंह को अमेरिका की ड्रैक्सल यूनिवर्सिटी द्वारा 1,63,200 अमेरिकी डाॅलर की स्काॅलरशिप एवं अंशिका श्रीवास्तव को 1,32,000 अमेरिकी डाॅलर की स्काॅलरशिप के साथ प्रवेश का आमंत्रण मिला है। इसके साथ ही सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के प्रबल अग्रवाल का आॅस्टेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी द्वारा 1,37,600 अमेरिकी डाॅलर की स्काॅलरशिप और सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र एकलव्य अग्रवाल को 1,63,000 अमेरिकी डाॅलर की स्काॅलरशिप के साथ चयन हुआ है।
श्री शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही सी.एम.एस. के अन्य मेधावी छात्रों में श्याम अग्रवाल, आदित्य चतुर्वेदी, उत्कर्ष शुक्ला, अवनि सोनकर, (अलीगंज कैम्पस) अदवंत मिश्र, अंजली तिवारी, पीहू जैन, उत्कर्ष सिंह, (गोमती नगर प्रथम कैम्पस) गौरव पाल, (गोमती नगर द्वितीय कैम्पस) सैयद अहमद सबात् (राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस) स्टीफन मदान, अभिरूप गुनकर, आनन्द कृष्ण मिश्र तथा सात्विक शुक्ला (कानपुर रोड कैम्पस) एवं हर्ष सिंह (महानगर कैम्पस) में से कुछ छात्रों को बहुत बड़ी धनराशि स्काॅलरशिप में मिली है।
श्री शर्मा ने बताया कि अभी तक सी.एम.एस. छात्र इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ यार्क, दुर्हम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीवरपूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाॅरविक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिस्टल, क्विंस यूनविर्सिटी बेलफास्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्रीनविच, यूनिविर्सिटी ऑफ़ पोर्ट्समाउथ, आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबोर्न, डीकिन यूनिवर्सिटी, स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाॅजी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स, मैक्कुएर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींनसलैण्ड, कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटों, यूनिवर्सिटी ऑफ़ विंडसर, साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनिटोबा, अमेरिका की काॅर्नेल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ कैरोलिना, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इवांसविले, यूनिवर्सिटी ऑफ़ रोड आइलैंड, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लोवा, ड्रैक्सल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सैन फ्रांसिस्को, नाॅक्स काॅलेज, टेम्पल यूनिवर्सिटी, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, जाॅर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ एरिजोना, पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा, यूनिवर्सिटी आॅफ मिसिसिपी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्काॅन्सिन एवं आयरलैण्ड की डनडाॅक इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी में प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं।