औरैया/ककोर, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। मुख्यालय के तिरंगा मैदान में राजकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने पहुंचें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में तेजी के साथ विकास हो रहा है। धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजनों के साथ-साथ विकास की परियोजनाओं को तेजी के साथ बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।औरैया वासियों का जो सपना था वो पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने 280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 109 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
♣ यह भी पढ़ें→चोरों के हौसले हुए बुलंद, एक लाख रुपए से अधिक सामान व नगदी की चोरी
मुख्यमंत्री नेे कहा कि जनपदवासियों को दीपावली व भैया दौज की हार्दिक बधाई देते हूं, हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आज जनपद में एक साथ लगभग 450 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।
सीएम ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ जिला समेत आसपास के जनपदों के युवाओं को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की सुविधा भी देगा। बालिकाओं हेतु नर्सिंग के पाठ्यक्रम को चलाने में सुविधा होगी। प्रदेश सरकार रोजगार युवाओं को रोजगार दे रहीं है। जल्द ही तमाम विभागों में नोक़री निकल रही है। जनपद का अपना मेडिकल कॉलेज हो, यह सपना था वो पूरा हो गया है।
♣ यह भी पढ़ें→चोरों के हौसले हुए बुलंद, एक लाख रुपए से अधिक सामान व नगदी की चोरी
सीएम बोले प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं, जिनकी अनुकंपा से ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के अंतर्गत जनपद का सपना साकार हो रहा है। सांसद ड़ा राम शंकर कठेरिया,राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य,कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,विधायक विनय शाक्य ,कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष समेत प्रदेश के मंत्री, विधायक ,पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार,डीएम सुनील वर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा,समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/