लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। उत्तर प्रदेश में लम्पी स्किन रोग अब तक 23 जनपदों में फैल चुका है। हलांकि इसके प्रसार की गति काफी धीमी हुई है और रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है। लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित बार्डर एरिया के 5 जिले इम्यून बेल्ट घोषित किये गये हैं।
यूपी में अभी तक पश्चिमी बैल्ट अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली, बुलंद शहर और मथुरा में इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। जब कि उनसे सटे जनपद आगरा, अमरोहा, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायुं, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, हाथरस, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर में संक्रमित पशुओं की संख्या दहाई के अंको में है।
देखें यह वीडियो-
UP में अब तक 22,844 पशु लम्पी रोग से संक्रमित हुए.
प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज से अब तक 217 पशुओं की मौत हुई.
उ.प्र. में लम्पी स्किन डिजीज से पशुओं के मरने का आंकड़ा 1 फीसद से भी कम.
यूपी के पास 52 लाख 50 हजार वैक्सीन का स्टाक.
यूपी में अब तक 7 लाख 87 हजार पशुओं का हुआ टीकाकरण.
बार्डर एरिया के 5 जिले इम्यूनिटी बेल्ट घोषित
बीते 6 सितंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कई विभागों के आला अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में लम्पी स्किन डिजीज को प्रभावशाली ढंग से रोकने के लिए प्रभावित जनपदों से सटे जिले पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरूखाबाद, मैनपुरी और इटावा जनपद की 10 किमी के अन्दर आने वाले इलाकों को घेरा बनाकर उसे इम्यून बेल्ट घोषित गया है।
Also watch this :
UP में 8 लाख पशुओं को किया जा चुका वैक्सीनेट-डॉ.शरद अग्रवाल
योजना के नोडल और उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग में तैनात संयुक्त निदेशक इीपीडीमियोलॉजी डॉ. शरद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 22,844 केस आईडेंटी फाई हुए हैं वहीं मरने वाले पशुओं की संख्या 217 है जो आंकड़े के लिहाज से 1 फीसद से भी कम है।
उन्होने बताया कि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे के प्रयासों से प्रदेश को साढ़े 52 लाख वैक्सीन मुहैया हो चुकी है। जिसमें से अब तक 7 लाख 87 हजार पशुओं को वैक्सीनेट भी किया जा चुका है।
इसके अलावा शासन व प्रशासन की तरफ से पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के उपाय भी किये जा रहे हैं। प्रभावित इलाकों में पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं।
तो ये थे लम्पी स्किन से प्रभावित क्षेत्रों के ताजा आंकड़े। इस एपिसोड में बस इतना ही अन्य जानकारी के लिए देखते रहें रत्नशिखा टाइम्स, नमस्कार।
इसे भी देखें-
इन 5 जिलों में बनाई गई इम्यून बेल्ट
पीलीभीत, शहजहांपुर, फरूखाबाद, मैनपुरी और इटावा के कुछ ब्लाक इम्यून बेल्ट घोषित किये गये हैं। इम्यून बेल्ट में आने वाले 3 लाख 16 हजार पशुओं का एक सप्ताह में होगा वैक्सीनेसन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- UP : हारने लगा लम्पी वायरस, मिशन मोड में ‘सरकार’
- पीलीभीत – बीसलपुर, बरखेड़ा, ललेरीखेड़ा, मरोरी व अमरिया ब्लाक इम्यून बेल्ट घोषित.
- शाहजहांपुर – खुदागंज, निगोही, सिधौली, भावल खेड़ा, कांट, जलालाबाद व मिर्जापुर ब्लाक इम्यून बेल्ट घोषित.
- फरूखाबाद – कायमगंज, शमसाबाद व राजेपुर ब्लाक इम्यून बेल्ट घोषित.
- मैनपुरी – कुरावली, सुल्तानगंज व घिरौरी ब्लाक इम्यून बेल्ट घोषित.
- इटावा – बढ़पुरा, जसवंत नगर, सैफई, बसरेहर व ताखा ब्लाक इम्यून बेल्ट घोषित.