औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस. चौहान ने कई धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बिधूना उप मंडी स्थल पर संचालित पीसीयू का धान क्रय केंद्र बंद पाया गया। जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए एडीएम ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगने और केंद्र खुलवाने के लिए सख्त निर्देश दिया है।
मंगलवार को धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने बिधूना तहसील क्षेत्र में पहुंचीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस. चौहान को बिधूना उप मंडी स्थल में पीसीयू द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र बंद मिला। केंद्र को बंद देख अपर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जवाब मांगते हुए केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने और केंद्र को खुलवाने का निर्देश दिया।
♣ यह भी पढ़ें→ऋषिकेश: कांग्रेसी नेता पर चला अल्पसंख्यक आयोग का डंडा, मुकदमा दर्ज
अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र को भी चेक किया। हालांकि वहां अभी तक धान की खरीद नहीं हो पाई है। इस केंद्र पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। यहां जगतपुर निवासी किसान संतोष कुमार सिंह ने अपना 56 कुंतल धान बेचने को रजिस्ट्रेशन करा रखा है। अपर जिलाधिकारी ने केंद्र पर रखे सभी रजिस्टर भी बारीकी से चेक किये जो दुरुस्त पाए गए। केंद्र प्रभारी ने बताया कि धान में नमी होने के कारण किसान अभी केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं। किसानों से धान को सुखाकर लाने को कहा गया है।
अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय नीति के तहत ही किसानों से धान खरीदने को केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी बिधूना भी मौजूद रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/