औरैया, (रिपोर्ट:-सुरेश राजपूत)। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव हज्जी का पुरवा निवासी ग्यारह वर्षीय छात्रा महक पुत्री हनीफ नगर में स्थित डॉ0 जाकीर हुसैन इस्लामिया इंटर कालेज में कक्षा सात की छात्रा है।
शनिवार को विद्यालय की छुट्टी होने पर साइकिल से अपने घर जा रही थी, जैसे ही औरैया मार्ग पर थाने के सामने पहुची तभी पाता प्लांट से एलपीजी गैस लोड करके उन्नाव जा रहे टैंकर ने पीछे से छात्रा को टक्कर मार दी । जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई।
♣ यह भी पढ़ें→ओवरलोड वाहनों का जनपद में घुसने पर लगाई जाये रोक : रामशंकर कठेरिया
आस पास के लोगो ने किसी तरह टैंकर के ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने अपनी गाड़ी से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बहार के लिए रिफर कर दिया गया।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/