औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद ने समस्त विभागों में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं व जनपद में अन्य चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति जानते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को गति देते हुए समय से पूरा करने के निर्देश दिए। सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि विकास कार्यों के चलते जिन विभागों के पास पेंडेंसी है,वह उनके लिए शासन स्तर पर रिमाइंडर भेजें जिससे अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जा सके।
खेल के मैदानों को विकसित कर युवाओं की प्रतिभा को निखारे – सांसद
सांसद ने कहा कि मनरेगा के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए। विभागों द्वारा जनपद में जो वृक्ष लगाए गए हैं उनको संरक्षित किया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर खेल के मैदान होने चाहिए। अतःजहां पर खेल के मैदान है और उन पर अवैध कब्जा हो उन पर से अवैध कब्जा हटवा कर खेल के मैदान को विकसित किया जाए जिससे कि युवा खेलों में अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
♣ यह भी पढ़ें→दिबियापुर: इकरार हसन बने विवेकानंद ग्रामोद्योग एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नये प्राचार्य
उन्होंने अगली बैठक में जनपद के सभी खेल के मैदानों की सूची फोटो सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बनाए गए सभी आवासों की जांच कमेटी से कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिन आवासों की दूसरी व तीसरी किस्त बाकी है उन्हें जल्द से जल्द किस्त उपलब्ध कराई जाए एवं जो लोग इस योजना से वंचित है उन्हें आवास दिया जाये।
ओवरलोड वाहनों का जनपद में घुसने पर रोक लगाने का एआरटीओ को निर्देश
इसके अलावा उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि दूसरे जनपदों से आने वाले ओवरलोड वाहनों को बिल्कुल भी जनपद में ना घुसने दिया जाए, यदि कोई ओवरलोड वाहन जनपद में आता है तो उसका चालान कर कारवाई की जाए। एआरटीओ खुद मोर्चा संभाल कर ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाएं। इसके अलावा उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में चल रही धान खरीद को लेकर सभी केंद्रों पर खरीद की समीक्षा की जाए। जिस केंद्रों पर कोई अव्यवस्था हो वहां पर उस अव्यवस्था को तत्काल दूर कराया जाए।
♣ यह भी पढ़ें→सीरिया: स्पूतनिक-वी के उत्पादन पर जल्द करेगा रूस से बातचीत
किसानों को लेकर काफी गंभीर है प्रदेश सरकार
प्रदेश सरकार किसानों को लेकर काफी गंभीर है इसलिए उनके धान खरीद को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी स्वयं इस कार्य को देखें और प्राथमिकता के आधार पर धान खरीद में किसानों को कोई परेशानी ना आने दे। सांसद ने पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सिंचाई विभाग को नहरों की सफाई करने व समय से पानी पहुंचाने, शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने, श्रम विभाग को अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देने स्वास्थ्य विभाग को सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
♣ यह भी पढ़ें→दिबियापुर: दीना का पुरवा में रोडावेटर से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
इस मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारी के निर्देश दिए कि सांसद जी द्वारा मिले सभी निर्देशों का अक्षरश पालन किया जाए। अगली बैठक से पूर्व सभी अधिकारी अनुपालन आख्या उपलब्ध कराएं। बैठक में बिधूना विधायक विनय शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/