लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। नौकरी से रिटायर होना जिम्मेदारियों से रिटायर होना नही होता बल्कि यह जिम्मेदारियां निभाने का सही समय होता है। रिटायरमेंट के बाद इंसान अपने घर परिवार को वक्त दे सकता है। वह एक प्रोटोकाल से निकल कर आम नागरिकों के अधिकार के साथ जी सकता है। यह बात पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेयी के भानजे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव पी.के. मिश्र ने आशियाना स्थित बुद्ध बिहार पार्क में आयोजित लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्यरत देवेन्द्र कुमार अवस्थी के सेवाअवकाश में आयोजित विदायी समारोह के दौरान कही।
इस मौके पर श्री मिश्र ने सेवानिर्वत हुए देवेन्द्र अवस्थी के संबन्ध में कुछ संस्मरण भी सुनाये। उन्होने कहा कि श्री अवस्थी एक जुझारू व्यकित्तत्च के मालिक रहे हैं। इन्हे जब भी किसी ने मदद के लिए पुकार यह तुरंत हाजिर रहे हैं। उन्होने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अवस्थी जी अपने घर परिवार को पूरा वक्त देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी पूर्व की भांति खड़े रहेंगे।
♣ यह भी पढ़ें→ यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी निलंबित
वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र शुक्ल ने देवेन्द्र अवस्थी द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान लोगों के कामों को प्रमुखता से निपटाने में मदद करने के स्वभाव की भूर भूर प्रसंशा की। उन्होने कहा कि जितनी बार भी उन्होने जनहित से जुड़े कामों के लिए श्री अवस्थी से सहयोग मांगा उन्होने पूरी सिद्धत से उसे पूरा किया।
अपने सेवाकाल के अंतिम दिवस में आयोजित विदायी समारोह की भावपूर्ण बेला में सभी साथियों और उपस्थित मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए देवेन्द्र अवस्थी ने कहा कि आज हमारा सरकारी सेवा का अंतिम दिन था। आज तक हमारे सहकर्मियों का हमने जाने अंनजाने दिल दुखाया हो तो उसके लिए वह हांथ जोड़कर माफी मांगते हैं। यहां के जितने भी कर्मचारी हैं उन्हे हमारी जब भी जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ खड़े होंगे। उन्होने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक वह परिवार के साथ रहकर पूजा-पाठ, रामायण, भण्डारे आदि में व्यस्त रहेंगे तथा एक सप्ताह बाद वह आगे की प्लानिंग करेंगे कि उन्हे अब अपना बाकी समय कैसे गुजारना है।
♣ यह भी पढ़ें→ गेंहूं बोने जा रहे हैं तो जाने इस किस्म के बारे में, मिलेगी बम्पर पैदावार
देवेन्द्र अवस्थी के सहकर्मियों ने पुष्प वर्षा के साथ ढोल-नगाड़ों से उन्हे विदायी दी। विदायी समारोह के अंतिम समय में उन्होने अपने सभी साथियों को गले से लगाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी.के.मिश्र के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी, पं0 आर.के.मिश्र, राजन्द्र शुक्ल, राजपाल दुबे, उनकी पत्नी पुष्पा अवस्थी, दोनो बेटियां, दामाद राहुल अवस्थी के अलावा कई मित्र, सहकर्मी और परिजन मौजूद थे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/