औरैया/दिबियापुर, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के अवर अभियंता उपखंड की असमय मृत्यु हो गयी थी। मृतक अवर अभियंता की पहचान संदीप कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम पोस्ट भदान ,फिरोजाबाद की गयी थी।
♣ यह भी पढ़ें→नौकरी रिटायर होना जिम्मेदारियों से मुक्त होना नहीः पीके मिश्र
मृतक युवक ने पिछले वर्ष 20 नवंबर 2020 को सिंचाई विभाग में की थी जोइनिंग। मृतक युवक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई गयी है। मृतक युवक के परिवारजनों को पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना दे दी गई। वहीँ राजकीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राजकीय रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा बल एवं दिबियापुर पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/