हाजीपुर। छठ महापर्व बाद यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के अलग-अलग स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर के बीच 12 नवंबर से 16 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि इन स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलायी जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। यह स्पेशल ट्रेन पूर्व से चलायी जा रही फेस्टिवल स्पेशल के अतिरिक्त है ।
♣ यह भी पढ़ें→कोविड टीकाकरण की नयी गाइडलाइन जारी, अब रात दस बजे तक होगा टीकाकरण
कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर 2021 को किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रुकते हुए 13 नवंबर को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे।
♣ यह भी पढ़ें→काला सागर में अमेरिकी नौसेना की कार्रवाई हालात को अस्थिर करने वाली है : रूस
ट्रैन व उनकी समय सारणी इस प्रकार हैं –
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को किया जाएगा। राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकती हुई अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी । (एजेंसी)
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/