मॉस्को, (वार्ता/स्पूतनिक)। रूस ने मंगलवार को कहा कि काला सागर में अमेरिकी नौसेना की कार्रवाई वहां के हालात को अस्थिर करने वाली है और उनका एक मात्र लक्ष्य यूक्रेनी क्षेत्र में सैन्य बल बढ़ाना है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “इस तरह की कार्रवाई काला सागर में अस्थिरता पैदा करने वाली है, जिनमें अमेरिकी नौसेना का एक मात्र लक्ष्य यूक्रेन के क्षेत्र का सैन्य बल विकसित करना है।”
♣ यह भी पढ़ें→कोविड टीकाकरण की नयी गाइडलाइन जारी, अब रात दस बजे तक होगा टीकाकरण
मंत्रालय के मुताबिक रूस की सीमाओं के पास सशस्त्र बलों का एक बहुराष्ट्रीय समूह बनाने के लिए अमेरिका बिना कोई निधारित कार्यक्रम की कार्रवाई कर रहा है। मंत्रालय ने कहा, “रूसी रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी बलों की अनिर्धारित कार्रवाइयों के बारे में गौर किया है, जो रूसी सीमा के आसपास के क्षेत्र में सशस्त्र बलों का एक बहुराष्ट्रीय समूह बना रहा है।”
(एजेंसी)
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/