औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। दिबियापुर में स्थित सीआईएसएफ का लर्निंग के जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। जिसमें रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम में सभी अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। जवानों ने यही भी दिखाया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वह हर समय हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। कभी भी कोई समस्या आती है तो वह तुरंत ही तत्पर हैं।
♣ यह भी पढ़ें→चंबल परिवार का ‘पंचनद धाम’ पर सवा लाख दीप जलाने का संकल्प
जवानों ने अपना पहला उपदेश गेल की सुरक्षा और अपनी ड्यूटी के प्रति सजगता का प्रमाण दिया। इसमें उप कमांडेंट रितेश कुमार के साथ सहायक कमांडेंट जीशान आमिर, इंस्पेक्टर ए.के. पासवान, विजिलेंस प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई पी लेपचा, अमरचंद तेजवीर सीएचएम बीएल यादव व अन्य सदस्य अजीत बीबीसी अवधेश अदल सिंह मौजूद रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/