औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। दिबियापुर के भट्टा बस्ती पर मैं रहने वाले युवक रवि कुमार उर्फ आकाश को लड़की के साथ इश्क होना महंगा पड़ गया है।
जब रवि कुमार लड़की के साथ दिबियापुर से भाग कर हरियाणा निकल चुका था। उसी समय दिबियापुर के तेजतर्रार एसआई प्रदीप अवस्थी जी ने हरियाणा से युवक युवती को दबोच कर दिबियापुर थाने लाए।
♣ यह भी पढ़ें→राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारी जवानों ने लिया रन फॉर यूनिटी प्रोग्राम में भाग
लेकिन ऐन वक्त पर लड़की के बयान से अभियुक्त रवि उर्फ आकाश पर मुकदमा संख्या 460/ 21 धारा 363 366 आईपीसी के अंतर्गत आज जेल भेज दिया गया। लापता लड़की को सकुशल परिजन को सौंप दिया गया।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/