published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई तथा 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या दहाई अंक के नीचे रही है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, चंड़ीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मेघायल, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। जबकि 13 राज्यों आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, ओडिशा, पुड्डुचेरी, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या दहाई अंक से नीचे रही।
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/prime-minister-narendra-modi-on-monday
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,021 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ दो लाख सात हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 21,131 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 1389 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2.77 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 279 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,901 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।