औरैया/दिबियापुर, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। दिबियापुर थाना के एनटीपीसी चौकी के अंतर्गत लहोखर गांव में 12 वर्षीय किशोरी काजल पुत्री अरुण कुमार कठेरिया ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के वक़्त घर के सदस्य बाजार गए थे। जब घर में सदस्य वापस लौटे तो किसी प्रकार की आहट ना मिलने पर गेट को खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी के घर से छत पर जाकर नीचे गए। तो देखा लड़की का शव मृत पड़ा हुआ था।
♣ यह भी पढ़ें→युवक को इश्क करना पड़ा भरी, खानी पड़ी जेल की हवा
सूचना पाकर चौकी प्रभारी नीरज शर्मा व हमराही के साथ गांव पहुंची जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया गया किशोरी के मृत्यु के कारण का पता नहीं चल सका है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/