published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में रही स्थिरता के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में आज इनके भाव स्थिर रहे। इनके अलावा दालों, चावल, आटे और चीनी के दाम भी गत दिवस पर पड़े रहे। गेहूँ, चने , चना दाल और गुड़ के भाव भी स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 25 रिंगिट की तेजी में 3,390 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.02 सेंट की बढ़त के साथ 39.07 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में मांग के टिकाव से खाद्य तेलों के दाम स्थिर रहे। सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, वनस्पति, मूंगफली तेल, सरसों तेल और पाम ऑयल के दाम टिके रहे।