published by neha bajpai
वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने अपनी पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सीनेटर कमला हैरिस के साथ अपने गृहनगर विलमिंगटन, डेलावेयर में एक चुनाव अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।
सभा स्थल पर बिजली नहीं होने के कारण बुधवार को इस समारोह के आयोजन में कई घंटे का विलंब हुआ। बाद में बास्केटबाल स्थल पर आयोजित इस समारोह में पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन और सीनेटर हैरिस बारी बारी से मास्क पहनकर आये।
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/seven-bihar-police-personnel-will-be-honored-on-the-occasion-of-independence-day/
श्री बिडेन ने एक प्रमुख पार्टी में उपराष्ट्रपति के लिए नामांकित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी महिला की प्रशंसा करते हुए कहा,“मैंने अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में मेरे साथ आने के लिए सही व्यक्ति को चुना और वह सीनेटर कमला हैरिस हैं।” उन्होंने सुश्री हैरिस की तारीफ करते हुए उन्हें ‘स्मार्ट’, ‘कठोर’, ‘अनुभवी’ और ‘इस देश की रीढ़-मध्यम वर्ग के लिए एक सिद्ध सेनानी’ करार दिया।