मुजफ्फर नगर, आरटी ब्यूरो। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुजफ्फरनगर में शिक्षक दिवस को बुलाई गई महापंचायत में पूरे देश से किसानों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। समाचार लिखे जाने तक राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण पूरी तरह से खचाखच भर चुका था। जबकि लाखों की तादात में किसान अभी भी चारो तरफ से आने वाले हाइवे और टोल प्लाजों पर फंसा हुआ बताया जा रहा है।
पंचायत से पूर्व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत में उठाये जाने वाले मुद्दों को मीडिया के साथ साझा किया। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने हर तरफ सेल फॉर इण्डिया का बोर्ड लगा रखा है लेकिन किसान उनके मंसूबों को पूरा नही होने देगा। आयोजन कर्ता दावा कर रहे हैं कि किसान महापंचायत में 40 से ज्यादा किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में शिक्षक दिवस पर किसानों की महापंचायत, लाखों किसानों ने किया कूंच
तक कानून वापसी नही तब तक घर वापिसी नही -राकेश टिकैत
टिकैत ने कहा कि तीनों किसान विरोधी काले कानून सरकार को वापस लेने होंगे तथी किसान घर लौटेगा। उन्होने कहा जब से किसान आंदोलन शूरू हुआ है वह अपने घर नही गये। जब तक कानून वापस नही हो जाते वह घर जायेंगे भी नही। उन्होने कहा कि जब तक कानून वापसी नही तब तक घर वापिसी नही।
राजनाथ और सत्यपाल मलिक अच्छे नेता- नरेश टिकैत
महापंचायत से पूर्व भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा नेता सत्यपाल मलिक की तारीफ की। उन्होने कहा कि किसान किसी पार्टी का विरोध नही कर रहा है वह सिर्फ काले कानूनों को वापस लेने की बात कर रहा है। उन्होने कहा कि राजनाथ सिंह और सत्यपाल मलिक भाजपा में हैं लेकिन अच्छे नेता है। उन्होने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को किसान विरोधी बताया।
यह भी पढ़ें- गिद्धों की विलुप्ति का मूल कारण पशुओं को इलाज में प्रयोग होने वाली दवाएं
लाखों की तादात में पहुंच रहे किसान
पंचायत शुरू हो चुकी है लेकिन किसानों के वहां पहुंचने का सिलसिला वहां अभी भी नही थमा है। मुजफ्फर नगर जिले की अकेले 29 लाख की आबादी है। किसानों का दाबा है कि बड़ी तादात में किसान महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंच रहा है।
सैकड़ों की तादात में लगाये गये लंगर
किसानों को खाने-पीने के लिए जगह-जगह सैकड़ों लंगर लगाये गये हैं। किसान संगठनों का दावा है कि अकेले पंचायत सभा के आस-पास ही पांच सौ लंगर लगाये गये हैं। बड़ी तादात में किसान ट्रेक्टर ट्रालियों खाद्य समाग्री भर कर पहुंच रहा है। किसानों के अलावा प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन ने भी पीने के पानी के कई टैंकर लगवाये हैं।