औरैया, (विकास अवस्थी)। राजा भैया की जनसंकल्प यात्रा के दौरान लोगों की सेल्फी और फोटो खिचाने के शौक ने चोरोें की खूब पौबारह की। इस दौरान कईयों की नगदी, मोबाईल और पर्स पर चोरों ने हांथ साफ किया।
जनसत्तादल की जनसंकल्प यात्रा के दौरान भारी हॉजपॉज की स्थिति रही। पत्रकार फोटो खींचने से बेशक वंचित रह गये हो, लेकिन पार्टी के पदाधिकारी एवं समर्थक मोबाइल लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चारों तरफ से घेरे रहे। भीड़ की इतनी गहमा गहमी थी जिसके चलते यह पता नहीं चल सका की जनसंदेश यात्रा में कितने चोर है।
चोरों ने कई लोगों के मोबाइल, जेब में पड़े पर्स के अलावा नगदी चोरी कर ली। जबकि एक चोर को पकड़ा भी गया है। चोरी के शिकार हुए पीड़ित लोग हाथ मलते रह गए। इतना ही नहीं मामला कोतवाली तक पहुंच गया। जनसंकल्प यात्रा देखना जहां आम लोगों को महंगा पड़ा वही पत्रकारों को भी समाचार कवरेज करना भारी पड़ गया।
♣ यह भी पढ़ें→ ई-पेपर, मंगलवार 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021, रत्नशिखा टाइम्स, हिंदी साप्ताहिक
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसंकल्प यात्रा के दौरान राजा भैया को माला पहनाते समय युवक की जेब मे पड़े 20 हजार रुपये व मोबाइल किया पार कर दिया गया। भीड़ ने चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैयाः पुलिस अधीक्षक ने पेश की मानवता की मिशाल, लोग कर रहे सराहना
इसके अलावा एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता का पर्स कवरेज करने के दौरान उचक को नहीं जेब से पार कर दिया जिसमें नकदी के अलावा प्रेस आई कार्ड , बैंक की रसीदें व अन्य कागजाद पड़े हुए थे। इस आशय की रिपोर्ट दिखाने के लिए पीड़ित कोतवाली भी पहुंच गए।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/