Published by RT News
लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पार पाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू को फिर बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 17 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंध कार्य व आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएं।
यह भी पढ़ें –साढ़े 3 साल बाद 3 मिनट बोले लालू यादव
टीम-9 के साथ मुख्यमंत्री योगी ने की प्रदेश में कोविड प्रबंधन की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोविड प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में 20 मई तक अवकाश रखा जाए। इस अवधि में ऑनलाइन भी संचालित न की जाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसके लिए फायर विभाग के वाहनों का भी उपयोग किया जाए।
मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में प्रभावी कार्रवाई की जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं। प्रदेश में रेमडेसिवीर सहित जीवन रक्षक मानी जा रही सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। भारत सरकार ने 16 मई तक के लिए 4 लाख 95 हजार वॉयल आवंटित किए गए हैं। सरकारी कोविड अस्पतालों में यह इंजेक्शन पूर्णतः निःशुल्क है।
यह भी पढ़ें –कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल
24 घंटे की अवधि में 23,333 नए केस, 34,636 लोग स्वस्थ हुए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विगत 24 घंटे की अवधि में 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं।
अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है।प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान चल रहा है। 4,29,53,900 टेस्ट करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। बीते 24 घंटे में 2,29,186 टेस्ट संपन्न हुए, जिसमें से 1,11,000 आरटी पीसीआर टेस्ट शामिल है। उन्होंने कहा कि हमें टेस्टिंग को तेज करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें –कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल
हमें सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत हमें सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। बेड्स, चिकित्सा उपकरण मानव संसाधन को दोगुना किए जाने की दिशा में काम तेज किया जाए। ऑक्सीजन की बेहतर होती आपूर्ति के दृष्टिगत एल-2 और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में एक लाख बेड की क्षमता करने की कार्यवाही तेज की जाए। सभी 75 जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर नजर रखी जाए। लखनऊ और कानपुर व आसपास के जिलों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आपूर्ति कराई गई है। इसी प्रकार सहारनपुर, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर आदि निकटस्थ जिलों के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। वाराणसी के लिए 40 टन ऑक्सीजन कल भेजी गई है। गोरखपुर व आसपास के जिलों के लिए विशेष ट्रेन चलाये जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें –विधानसभा चुनाव और कुंभ मेले में प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट