Published by RT News
नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने बुधवार को वर्ष 2021-22 के लिए नाइट्रोजन , फास्फोरस और पोटाश पर सब्सिडी दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उर्वरक विभाग ने प्रस्ताव दिया था कि वर्ष 2021-22 (मौजूदा मौसम तक) के लिये पी-एंड-के उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी तय कर दी जाये। नाइट्रोजन पर प्रति किलो 18 रुपए से अधिक, फास्फोरस पर 45 रुपए से अधिक और पोटाश पर 10 रुपए से अधिक की सब्सिडी दी गई है ।
यह भी पढ़ें –स्टार्टअप इंडिया: विवाटेक सम्मेलन में पीएम मोदी ने निवेशकों को किया आकर्षित
सरकार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, खासतौर से यूरिया और 22 ग्रेड वाले पी-एंड-के उर्वरकों की, जिसमें डीएपी भी शामिल है। ये उर्वरक किसानों को सब्सिडी के आधार पर उर्वरक निर्माताओं/आयातकों से मिलेंगे। पी-एंड-के उर्वरकों पर सब्सिडी एनबीएस योजना के आधार पर दी जा रही है, जो एक अप्रैल 2010 से प्रभावी है। किसान-समर्थक भावना के साथ सरकार इस बात के लिये प्रतिबद्ध है कि पी-एंड-के उर्वरक की उपलब्धता किसानों को सस्ती दरों पर सुनिश्चित की जाये। यह सब्सिडी एनबीएस दरों पर उर्वरक कंपनियों को जारी की जाएगी, ताकि किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक मिल सके।
यह भी पढ़ें –यूपी टीईटी प्रमाणपत्र अब आजीवन मान्य, टीईटी अभ्यर्थियों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला