published by Neha Bajpai
चंडीगढ़। समूचा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है तथा कुछ इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है । अगले तीन दिन प्रचंड शीतलहर से राहत की संभावना नहीं है।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिन कुछ स्थानों पर शीतलहर बने रहने तथा उसके बाद 21 से 23 दिसंबर तक कहीं कहीं घना कोहरा ,पाला और शीतलहर का प्रकोप रहेगा । फिलहाल मौसम खुश्क बने रहने और कुछ इलाकों में सुबह चटख धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली लेकिन सूर्य अस्त होते ही सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है।
शीतलहर के कारण आदमपुर शून्य से कम एक डिग्री , हलवारा शून्य तक अमृतसर शून्य डिग्री ,फरीदकोट एक डिग्री ,लुधियाना तथा पठानकोट दो डिग्री ,नारनाैल ,करनाल ,हिसार का पारा दो डिग्री तक रिकार्ड किया गया ।
दिल्ली ,रोहतक ,भिवानी का पारा गिरकर तीन डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ ,अंबाला ,सिरसा ,पटियाला ,गुरदासपुर क्रमश: चार डिग्री,बठिंडा का पारा पांच डिग्री रहा ।
श्रीनगर शून्य से कम छह डिग्री , जम्मू का पारा तीन डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कुछ इलाके हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड की चपेट में होने से पारे जमाव बिंदू से कई डिग्री नीचे चले गये हैं। धूप खिलने के बावजूद ठंड का कहर जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में प्राकृतिक जलस्रोत जम गये हैं । कई झीलें ,तालाब ,झरने ,नदियों के पानी की उपरी परत जमने से नदियों का जलस्तर कम हुआ है जिसका असर बिजली उत्पादन पर पड़ा है।
केलांग में न्यूनतम पारा शून्य से दस डिग्री से नीचे ,कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री , मनाली शून्य से कम एक डिग्री, , सोलन शून्य से कम एक डिग्री ,भुंतर शून्य से कम एक डिग्री , सुंदरनगर शून्य से कम एक डिग्री , कांगडा 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मंडी शून्य से कम 1.0, कांगडा 0.8 धर्मशाला 2.4, नाहन सात डिग्री , उना शून्य डिग्री और शिमला 4.4 डिग्री रहा ।