लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्रों ने टैगोर लाइब्रेरी पर प्रदर्शन किया। कई दिन से ये छात्र लाइब्रेरी को छात्रहित में 24 घण्टे खोलने की मांग कर रहे थे। वहीं छात्रों की मांग को संज्ञान में लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लाइब्रेरी का समय एक घन्टा सुबह बढाया लेकिन छात्र संतुष्ट नही हुए।
इसे भी देंखें-
यह भी पढे़ें-प्रदेश को क्षय मुक्त बनाने की अनूठी पहल, चलेगा 21 दिवसीय विशेष अभियान
आज सोमवार सुबह एनएसयूआई कोआर्डिनेटर विशाल के साथ कई दर्जन छात्रों ने लाइब्रेरी का रास्ता ब्लॉक कर नारे बाजी शुरू कर दी। जिसके बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची। बोर्ड के एक सदस्य के तीखे रवैये को वजह से छात्र उग्र हो गए थे लेकिन चीफ प्रॉक्टर ने मामले को संभाल लिया। छात्रों के ज्ञापन देने के बाद धरना खत्म हो सका। वहीं प्रशासन ने मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर –https://twitter.com/RatnaTimes