वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम क्षेत्र के छह गांवों में सीवर लाइनों की सुविधा देने के लिए आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों को मिले इस्टीमेट एवं डिजाइन तैयार करने के आदेश
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में इस संदर्भ में सबंधित जल निगम के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर इस्टीमेट एवं डिजाइन तैयार करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर, भिखारीपुर, मंडुवाडीह, आदित्य नगर समेत छह गांवों, जो अब नगर निगम क्षेत्र में आ गए हैं, सीवर लाइनों के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के आदेश दिये हैं।
अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा: श्री अग्रवाल
विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं सुरेंद्र नारायण सिंह, विधान पार्षद लक्ष्मण आचार्य एवं अशोक धवन, नगर आयुक्त गौरांग राठी, वाराणसी विकास प्राधिकारण उपाध्यक्ष ईशा दुहन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबंधता पर विशेष जोर दिया।
श्री अग्रवाल ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों का विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर रूचि लेकर प्राथमिकता के अधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल
मंडलीय सभागार में जनप्रतिनिधियों साथ बैठक श्री श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र कैंट अंतर्गत गौरीगंज सहित अन्य स्थानों पर लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्लोप नहीं बनाए जा रहे हैं, जिसके कारण पानी का ठहराव होने की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 500 मीटर सड़क निर्माण में 300 मीटर नाली डाली जानी थी, जो नहीं डाली गयी, निर्माण कार्य में गिट्टी डाली जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया।
रोहनियां के विधायक श्री सिंह ने कहा कि पंचक्रोशी मार्ग पर ओढ़े के पास निर्माणाधीन सड़क का कार्य वर्षों से अधूरा होने के कारण आम जनमानस को परेशानी हो रही है। उन्होंने यहां निर्माणाधीन मार्ग पर एक अंडरपास को स्थानीय लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए खोल दिया जाये।
श्री सिंह ने रामेश्वर एवं कोटवा आदि स्थलों पर वरुणा नदी में चेक डैम बना कर पानी को बांधने पर जोर देते हुए कहा कि इससे सूखे के दौरान वरुणा में पानी का ठहराव होगा, जिससे जहां किसानों को खेती करने के लिए पानी मिलेगा, वही मवेशियों को भी पीने के लिए पानी मिलेगा।
अंडरपास, सफाई समेत तमाम कार्यों को प्राथमिकता के आधार किया जायेगा पूरा
श्री आचार्य ने रामनगर क्षेत्र के रामपुर एवं कोदोपुर गाँव के पास गलत तरीके से सीवर लाइन डाले जाने के कारण प्राथमिक विद्यालय में नाला का पानी भरे होने की जानकारी देते हुए शीघ्र समस्या के समाधान सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया। श्री धवन ने कोरोना काल में तमाम फैक्ट्रियों को बंद होने तथा कंपनियों द्वारा विद्युत लोड को कम करने की अनुरोध किए जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही न किए जाने की जानकारी देते हुए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।
श्री अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे विधायकों एवं विधान पाषर्दों के साथ वार्ता कर अंडरपास, सफाई समेत तमाम कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।