लखनऊ। शिया पी.जी. कालेज लखनऊ, कालेज में नवनिर्मित बिल्डिंग विधि संकाय जो हज़रत इमाम मोहम्मद तक़ी (अ.स.) के नाम से है। जिसका उद्घाटन समारोह 14 अप्रैल 2022 को शिया पी.जी. कालेज होगा।
Watch This video :
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति विक्रम नाथ , न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायमूर्ति करूणेश सिंह पवार, न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय, लखनऊ बेन्च, माननीय न्यायमूर्ति राजीव सिंह, न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ बेन्च, प्रो0 आलोक कुमार राय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, मौलाना यासूब अब्बास, सचिव, मजलिस-ए-उलेमा व वरिष्ठ सदस्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़, सै0 अब्बास मुर्तजा शम्सी, प्रबंधक, शिया पी.जी. कालेज, लखनऊ व अन्य गणमान्य अतिथियों की शुभ उपस्थिति मे सम्पन्न होगा।
यह भी पढ़ें-श्रद्धापूर्वक आयोजित हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता की पांचवीं पुण्यतिथि
समारोह की अध्यक्षता प्रो0 अज़ीज हैदर, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ ऑफ ट्रस्टीज़, शिया पी.जी. कालेज लखनऊ द्वारा की जायेगी। छात्र, शिक्षकगण व स्टाफ, शिया पी.जी. कालेज लखनऊ, भी इस समारोह का भाग होंगे।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes