Published by Neha bajpai
मॉस्को, (एजेंस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक बुधवार को ले ली।
रूस की संवाद समिति स्पूतनिक ने यह जानकारी दी। श्री पुतिन ने वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद कहा, “ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैंने अभी इस सभागार में आने से पहले वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा। मैं इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूँ।” श्री पुतिन ने बुधवार को रसियन जियोग्राफिकल सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति ने वैक्सीन की पहली खुराक 23 मार्च को ली थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि श्री पुतिन ने वैक्सीन की दूसरी खुराक करीब तीन सप्ताह बाद ली है।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने रूस में बनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी के देश में आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। यह कोरोना की तीसरी वैक्सीन है जिसे भारत में मंजूरी मिली है।
यह भी पढ़ें –विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.82 करोड़ के पार