लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के अभियान में जुटी योगी सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को राजधानी के महाराण प्रताप मार्ग चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
हलांकि निरीक्षण में किसी तरह की खामी नही पायी गयी। लोक निर्माण मंत्री ने निर्माण कार्य से संबन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।
Ratnashikha Times पर देखिए अयोध्या की एतिहासिक रामलीला-
प्राप्त जानकारी के मुताविक लोक निर्माण मंत्री ज़ितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ बुधवार को हज़रतगंज स्थित महाराणा प्रताप मार्ग पर कराये जा रहे मार्ग सुधार कार्य का औचक निरीक्षण किया।
मंत्री जी ने खुदवा दी मौके पर सड़क
श्री प्रसाद ने निरीक्षण के समय निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच हेतु मौक़े पर ही सड़क की खुदाई करवाई तथा मार्ग के दो स्थानों पर चौड़ाई की माप करवायी। इसके उपरांत उन्होंने कार्यस्थल पर ही कार्य से सम्बन्धित वांछित अभिलेख एवं सम्पादित कराये गये कार्यों की परीक्षण रिपोर्ट का अवलोकन भी किया। मार्ग पर कराये गये डी0बी0एम0 कार्य की मोटाई जाँची गयी जोकि मौके पर 5.00 सेमी0 मोटाई के सापेक्ष 6.00 सेमी0 पायी गयी।
यह भी पढ़ें- Paddy : UP में 2040-2060 रूपये प्रति कुंतल में खरीदा जा रहा धान
कोर कटिंग के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गये
लोक निर्माण मंत्री ने कार्य की गुणवत्ता जाँच हेतु मार्ग पर कराये गये डी0बी0एम0 कार्य से सम्बन्धित कोर की कटिंग भी करवायी और काटे गये कोर को सील कर उन्हें अवलोकित कराने के पश्चात उसकी जाँच क्वालिटी प्रमोशन सेल के सम्बन्धित अधिकारी से कराने के निर्देश भी गये।
Alsow Watch this video :
लोक निर्माण मंत्री में विभाग के क्वालिटी प्रमोशन सेल के उपस्थित जाँच अधिकारी को भी निर्देशित किया कि इसके परीक्षण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/ratnashikha.times.5Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/
साइट पर अपना विज्ञापन बुक कराने के लिए संपर्क करें- ratnashikhatimes@gmail.com