published by Neha Bajpai
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने स्व. मनोज देवगन के निधन पर गहरा षोक व्यक्त किया
लखनऊ। लम्बे समय से फोटो पत्रकारिता से जुड़े प्रेस छायाकार मनोज देवगन का आज दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को मेरठ में निधन हो गया। स्व. मनोज देवगन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने स्व. मनोज देवगन के निधन पर गहरा षोक व्यक्त किया है। स्व. मनोज देवगन की आत्मा की षान्ति हेतु एक षोक सभा का आयोजन दिनांक 30 दिसम्बर 2020 दिन बुधवार को दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक कार्यालय मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब नियर छितवापुर पुलिस चैकी स्टेषन रोड पर किया गया है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/the-district-police-have-increased-security-along-the-city-along-the-indo-pak-border-
ते हुए कहा कि मनोज देवगन एक अच्छे छायाकार थे उनकी कमी हमेषा हम सब को खलेगी। उन्होंने कहा कि मनोज देवगन के साथ हम लोगों का आत्मीय लगाव रहा है हम लोगों ने साथ-साथ फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य किया।
लम्बे समय से थे बीमार
वह लम्बे समय से बीमार थे। उन्होंने बताया कि स्व. मनोज देवगन काफी समय से अमर उजाला समाचार-पत्र से जुड़े थे। पहले लखनऊ और वर्तमान में वह अमर उजाला मेरठ संस्करण में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि स्व. मनोज देवगन की षोकसभा का आयोजन क्लब प्रांगण में सोषल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया जायेगा। जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
यह भी पढ़ें-https://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/