Published by Neha Bajpai
बहराइच, (संवादाता)। उत्तर प्रदेश में बहराइच के कोतवाली देहात के बहराइच-गोण्डा रोड पर बस को ओवरटेक करते समय एक पिकप असंतुलित होकर पलट गई जिसमें 4 व्यक्ति घायल हो गए और एक की मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने यहां कहा कि मंगलवार को बहराइच-गोंडा रोड पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेरिया के आगे एक महिंद्रा पिकअप रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें हनुमान प्रसाद मिश्र , बसंत लाल मिश्र, गोविंद और विकल घायल हुए है। दीनबन्धु की मृत्यु हो गई है । पिकप में टेंट का सामान लाद कर भागवत कथा के कार्यक्रम मे सभी लोग गोंडा जा रहे थे। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रमज़ान पर प्रदेशवासियों को दी बधाई