पटना, (राज्य ब्यूरो )। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू गंगा जल उद्वह योजना को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है ।
नीतीश कुमार ने बुधवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में जल- जीवन- हरियाली अभियान अंतर्गत पेयजल के लिए गंगा जल उद्वह योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ पशुचिकत्सक बोले मेडिकल पैरिटी लेकर रहेंगे, निदेशालय स्थित संघ भवन पर दिया धरना
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा जल उद्वह योजना को पूर्ण करने को लेकर जो समय सीमा निर्धारित की गई है उस लक्ष्य पर तेजी से काम करें । स्पॉट पर जाकर एक-एक चीज का आकलन करें ताकि सभी लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री ने जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण तथा नगर विकास एवं आवास विभाग को आपस में समन्वय बनाकर इस योजना पर काम करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि नवादा में भी जलापूर्ति योजना का काम तेजी से शुरु करें।