published by Neha Bajpai
मॉस्को। अमेरिकी राज्य अलास्का के तट के पास शनिवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र अलेउतियन द्वीप समूह के छोटे शहर सैंड पॉइंट से 91 किलोमीटर (56.5 मील) उत्तर-पश्चिम में सतह से 35.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद 12:10 बजे आया था।
भूकंप से किसी के भी हताहत होने या किसी तरह की क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।