सिसौली /मुजफ्फरनगर, (ब्यूरो रिपोर्ट ) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को हल करने के बजाय गाड़ी चढाकर उनकी हत्या कर रही है।
जयंत चौधरी बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के संस्थाक चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 86वीं जयंती पर सिसौली में आयोजित किसान सभा एवं श्रद्धाजंलि सभा में किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना ने अंग्रेजों के शासन याद दिला दी है, जिस प्रकार अंग्रेज उत्पीड़न करते थे उसी प्रकार मौजूदा सरकार में किसान हितों की अनदेखी की जा रही हैं। इतना ही नहीं किसानेां पर बर्बरतापूर्वक गाड़ी चढाकर चार किसानों की हत्या कर दी ।
चौधरी टिकैत किसानों के मसीहा थे
रालोद नेता ने कहा किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जीवन पर्यन्त किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने अपने जीवनकाल में किसानों के हितों के लिए कई ऐतिहासिक आन्दोलन किए। उन्होंने किसान को सम्मान दिलाने के साथ सदैव उनके हितों के लिए काम किया।
भाकियू की राजधानी सिसौली में दूर दराज से आये सैकडों किसानों को सम्बोधित करते श्री चौधरी ने कहा कि किसान हितों के लिए वे हमेशा तत्पर है । आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान मजदूरों की हितों की रक्षा के लिए सदैव साथ रहेंगे।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ नीतीश ने गंगा जल उद्वह योजना के काम में तेजी लेन के दिए निर्देश
सिसौली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
किसान भवन में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा से पूर्व जयंत चौधरी ने सिसौली में आयोजित प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे प्रयास करेंगे कि खेलों को तहसील व ब्लॉक स्तर तक भी प्रोत्साहित किया जाये। इस दौरान जयंत चौधरी का खाप चौधारियों द्वारा पगडी पहनाकर स्वागत किया।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ पशुचिकत्सक बोले मेडिकल पैरिटी लेकर रहेंगे, निदेशालय स्थित संघ भवन पर दिया धरना
टिकैत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की
इस मौके पर उन्होंने किसान भवन स्थित महेंद्र सिंह टिकैत की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत की सिसौली स्थित बैठक में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में चौ. नरेश टिकैत, पूर्व विधायक राजपाल सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व विधायक राव वारिस, भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर, राकेश त्यागी, राजेंद्र तोमर, किसान नेता कमल मित्तल, किसान नेता राजीव बालियान एडवोकेट, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सोमपाल प्रधान, भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक, गौरव टिकैत, चन्द्रसिंह टिकैत, शाह आलम आदि ने भी श्री टिकैत को श्रद्धासुमन अर्पित किये।