Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है।
इस अवधि में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरूणाचल प्रदेश,दादर और नागर हवेली तथा दमन और दीव, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, मणिपुर, मेघायल, मिजोरम, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,45,384 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गये हैं। इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।
यह भी देखें-यूपी में एक दिन के 9695 नये मामले,आधे से ज्यादा चार जिलों में