लखनऊ, (वायरल डेस्क)। देश भर में कई लोग अपने पिता की तस्वीरें ‘#अब्बाजान‘ और ‘हमारे अब्बाजान‘ के साथ साझा कर रहे हैं। सोसल मीडिया पर इन दिनों एक नये तरह के ट्रेंड चल रहा है। लोगों को यदि किसी नेता या अभिनेता की बात बुरी लगती है तो अगेंस्ट में ‘हैशटैग‘ के साथ उसी बात को प्रमोट करने लग जाते हैं।
बीते दो दिनों से नया स्लोगन ‘हैशटैग अब्बाजान‘ और ‘हमारे अब्बाजान‘ भी खूब ट्रेंड कराया जा रहा है। लोग अपने सोशल प्लेटफार्म से अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए ‘हैशटैग अब्बाजान‘ या‘हमारे अब्बाजान‘ लिख रहे हैं।
दरअसल रविवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘इससे पहले की सरकारों ने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की। 2017 से पहले सिर्फ अब्बाजान कहने वालों को ही गरीबों का राशन मिलता था।‘ जवाब में लोगों ने ‘हैशटैग अब्बाजान‘ और ‘हमारे अब्बाजान‘ के साथ अपने पिता की तस्वीरें साझा करना शुरू कर दिया।
♠ यह भी पढ़ें- नन्हे शावक अपनी मां के साथ निकले शिकार पर लेकिन करने लगे अठखेलियां…
देखते ही देखते #हैशटैग अब्बाजान सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंडिंग
लोग सोशल प्लेअफार्म पर अपने पिता की तस्वीरें साझा करते हुए लिख रहे हैं कि अब्बाजान कहने वाले सिर्फ राशन के लिए लाईन ही नही लगाते बल्कि देश सेवा भी बढ़चढ़ कर करते हैं।
एक ट्विटर उपयोग करता @NaghmaSahar ने अपने पिता की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ मेरा #अब्बाजान भारतीय न्यायपालिका से सेवानिवृत्त हुए हैं। देश के कानून को कायम रखते हुए कुछ अति कठिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में न्यायाधीश के रूप में राज्य की सेवा की। जो सही है उसके लिए खड़ा होना और उससे कानून का सम्मान करना सीखा। आप पर गर्व है #अब्बाजान।
♠ यह भी पढ़ें- मुलायम के सिपहसालार रहे आसिम वक़ार बनते जा रहे अखिलेश यादव के लिए चुनौती
सबा नकविक ने अपने @_sabanaqvi ट्विटर हेंडल से अपने पिता की होली खेलते हुए 50 साल पुराणी तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा-‘ये रहे मेरे #अब्बाजान बीटल्स के साथ होली खेल रहे हैं। द बीटल्स एंड मी: महर्षि के आश्रम में, 50 साल पहले।
राणा सफवी राणा ने भी @iamrana हेंडल से लिखा- ‘#हमारे अब्बा जान उन्होंने हमें सच्चाई, ईमानदारी और सबसे बढ़कर मानवता का मूल्य सिखाया।’
कुछ ट्रेंडिंग ट्वीट की झलकियां
#HamareAbbaJaan
Ke Abbajan
My Dada, IAS from the first batch of Independent India.
He joined service as a Dy Collector in the 1920s. Made IAS in independent India
Khan Bhadur Syed Mohd Abbas Zaidi, Picture from LSE/Lawn Tennis.
He partnered Ghaus Mohd in All India Tournaments pic.twitter.com/D33eT7r1wS— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) September 13, 2021
Yeh hain hamare marhoom AbbaJaan!#HamareAbbaJaan pic.twitter.com/dBtZjbe37e
— Dr. Riz Ahmad (@RizwanAhmad1) September 13, 2021
My #AbbaJaan is a 71 war veteran..he served the #IndianArmy with valour,honour and distinction for forty years as a soldier.
Add another 5 years of training to become an officer at NDA and IMA.
He retired as the deputy chief of the Indian Army after 40 years of meritorious pic.twitter.com/BEtcGr5ppG
— Saira Shah Halim سائرہ 🇮🇳 (@sairashahhalim) September 13, 2021
*Educated his nephew – from class 6 upto PhD in Zoology from AMU
*Educated me and 5 siblings – all PG from AMU
*Married off his own four daughters and his two sisters
*Helped financially one of his nephew to set up successful business— Tariq Qamar (@tariq22qamar) September 13, 2021