मुंबई, बिज़नेस डेस्क। गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की कि उनके व्यवसाय गोदरेज अप्लायंसेज ने एडवांस्ड कूलिंग, एयर प्योरिफिकेशन टेक्नोलॉजी, आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) कंट्रोल्स, अलग तरह के आकर्षण व अन्य विशेषताओं युक्त एयर कंडीशनर की अपनी प्रीमियम रेंज लॉन्च की है।
अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। अभी मेल करें : ratnashikhatimes@gmail.com
ये एयर कंडीशनर आईओटी, यूवीकूल टेक्नोलॉजी, नैनो कोटेड एंटी-वायरल फिल्ट्रेशन, लोअर डिरेटिंग व अन्य फीचर्स के जरिए तकनीक की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं को स्मार्ट कंट्रोल्स प्रदान करते हैं और उन्हें आराम व सुरक्षा प्रदान करते हैं।
देखें यह वीडियो-
इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग ने उपभोक्ताओं के व्यवहार में भारी बदलाव लाया है, और महामारी ने डिजिटल तकनीक की समझ को तेजी से बढ़ाया है; जिससे तकनीक-सक्षम उपकरणों की अधिक मांग हो रही है। स्मार्ट एसी के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती स्वीकार्यता को पूरा करने के लिए, गोदरेज अप्लायंसेज ने अपना बिल्कुल नया गोदरेज इऑनडी सीरीज एयर कंडीशनर लॉन्च किया है।
जाने क्या हैं स्पेशल फीचर
- इन स्मार्ट एयर कंडीशनर्स को वाई-फाई के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है।
- ये एसी एलेक्सा और गूगल होम कंपैटिबिलिटी के साथ वॉयस एनेबल्ड है, अर्थात इन्हें आवाज के जरिए संचालित किया जा सकता है।
- इन्हें स्मार्टफोन के जरिए दूर से ही चलाया भी जा सकता है, और तापमान, पंखे की गति, मोड सेटिंग, टाइम शेड्यूल एवं एसी के हेल्थ की आसान मॉनिटरिंग को नियंत्रित किया जा सकता है।
- इसका उद्देश्य रिमोट शेड्यूलिंग और मॉनिटरिंग के माध्यम से उपभोक्ताओं को आराम और सुविधा प्रदान करना है।
watch this video –
रूम के कीटाणुओं का करेगा सफाया
अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। अभी मेल करें : ratnashikhatimes@gmail.com
महामारी के चलते अब उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी उत्पाद खरीदते हैं। गोदरेज एसी में प्रयुक्त बिल्कुल नयी यूवीकूल टेक्नोलॉजी हवा को कीटाणुरहित करने के साथ-साथ उस कमरे के कपड़े, लकड़ी, धातु जैसी वस्तुओं की सतहों के कीटाणुओं का भी सफाया करती है, जिस कमरे में एसी चल रहा हो।
यूवी मॉड्यूल, एसी के अंदर इवेपोरेटर्स पर लगा हुआ है जो 260-275nm की सीमा में यूवीसी किरणों का उत्सर्जन करता है। यह यूवी मॉड्यूल से उत्सर्जित सर्वाधिक उपयुक्त वेवलेंथ है, जो इवेपोरेटर की सतह से 99.99%* वायरल कणों, बैक्टीरिया, कवक और अन्य वायु रोगजनकों को कीटाणुरहित करने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा, नैनो कोटेड एंटी-वायरल फ़िल्टर उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हवा से 99.9%**+ वायरल कणों को समाप्त कर देता है।
यह भी पढ़ें- गोदरेज इंटेरियो ने एर्गोनोमिक ऑफिस फर्नीचर रेंज का किया विस्तार
उत्पाद विचारधारा के अनुरूप है – कमल नंदी
उत्पाद लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, कमल नंदी, बिजनेस हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष – गोदरेज एंड बॉयस की अनुषंगी, गोदरेज एप्लायंसेज ने कहा, “‘सोचकर बनाया है’ की हमारी विचारधारा के अनुरूप, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम कोटि के समाधान उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं।
भारत में ऑफलाइन स्टोर्स पर तीन रंगों में उपलब्ध
हमारा स्वदेशी विनिर्माण क्षमता का विस्तार हमें अपने उपभोक्ताओं को अत्यधिक डिजाइन संभावनाओं के साथ व्यापक एसी पोर्टफोलियो प्रदान करने में मदद कर रहा है। जबकि 2020 की गर्मी के मुकाबले 2021 की गर्मी में एसी की बिक्री अधिक रही, हालांकि व्यवसाय अभी भी कोविड-पूर्व स्तर तक नहीं पहुंचा है।
गोदरेज इऑनडी सीरीज एयर कंडीशनर्स ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पूरे भारत में ऑफलाइन स्टोर्स पर व्हाइट, कॉपर और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध हैं।
watch video click this link– https://youtu.be/ig1SynM7W34
अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। अभी मेल करें : ratnashikhatimes@gmail.com