– 30 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है प्रति पशु को रातिब
लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर )। प्रदेश में छुट्टा गोवंश के रखरखाव हेतु बीते मंगलवार को शासन ने 50 करोड़ की राशि अवमुक्त कर दी है। उक्त धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में अनुदान संख्या 14 के अधीन लेखा शीर्षक, पशु पालन, पशु तथा भैंस विकास एवं छुट्टा गोवंशियों के रखरखाव के मद में जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा : किसानों को पोर्टल व पंजीकरण के नाम पर किया जा रहा गुमराह करने का आरोप
धनराशि का आवंटन जनपदों को उनकी मांग के अनुसार किया जायेगा। उक्त बजट से अस्थायी गो आश्रय स्थलों की स्थापना, संरक्षित गोवंशियों का भरण पोषण एवं उसके अग्रेतर संचालन की जिम्मेदारी सभी जनपदों के जिलाधिकारियों की होगी। गौर तलब है कि, निराश्रित गोवंशियों को प्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिदिन 30 रूपये के हिसाब से फीडिंग का दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- आईआईएफएल ने फ्रीज़ हो चुके कर्वी खातों का एक्टिवेशन शुरू किया, फिर से शुरू हो सकेगी ट्रेडिंग