लखनऊ। रामनवमी के शुभ अवसर पर लोक निर्माण विभाग कर्मचारी कालोनी से स्थित सत्य साई आश्रम में भव्य भण्डारा और राम दरबार की स्थापना लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष भारत सिंह यादव के योगदान से की गई। इस अवसर पर विधिविधान से पुरोहित दिलीप .द्वारा पूजा अर्चना के उपरान्त मूर्तियों को स्थापित किया गया। मूर्ति स्थापना के उपरान्त भजन मण्डली द्वारा सुन्दर भक्ति गीतों से सराबोर रहे भक्तों ने मण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इसे भी देखें-
कार्यक्रम के दौरान भारत सिंह यादव ने बताया कि वयोवृद्ध पीपल के वृक्ष के रामदरबार की स्थापना के बारे में कई सालों से सोचने के उपरान्त आज यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। निश्चित तौर पर जब जो तय होता है वह उसी वक्त फलीभूत होता है। कालोनी में पचास से अधिक परिवार रहते है। ऐसे में रामदरबार के दर्शन का सौभाग्य हमारे पीडब्लूडी कालोनी परिवार को मिलेगा। हमारा प्रयास होगा कि हर माह यहा कोई धार्मिक आयोजन और हर छह माह पर भण्डारे का आयोजन किया जाए।
Watch This video :
यह भी पढ़ें-एमएलसी चुनावः मतदान संपन्न, 95 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में हुआ बंद
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी नेता सुधांशु शर्मा, सुनील कुमार यादव, चालक संघ के दिलीप कुमार, ठेकेदार कल्याण संघ के राजू वर्मा, आश्रम के राहुल प्रताप सिंह, ओम सिंह के अलावा संविदा चालक संघ के अनिल सहित सैकड़ा कर्मचारी उपस्थित रहे।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes