लखनऊ। दिल्ली और राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश भी महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान करने वाला है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में बुजुर्ग महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा का वादा किया था। अब सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने अपने वादे को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही प्रदेश की 60 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को फ्री में बस यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
इसे भी देखें-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने बताया है कि इस योजना में तकरीबन 264 करोड़ रुपये तक का सालाना खर्च आएगा। परिवहन विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उसे शासन को भी भेज दिया है। यूपी राज्य परिवहन निगम की ओर से महिलाओं की बस यात्रा को लेकर पहले भी सर्वे कराए गए हैं। इसके तहत यह जानने की कोशिश की गई कि कितनी महिलाएं बस से यात्रा करती हैं और उन्हें क्या सुविधाएं मिलती हैं।
Watch This video :
यह भी पढ़ें-रामनवमी पर हुआ सत्यसाई आश्रम में भण्डारा और राम दरबार की स्थापना
योगी सरकार अगर इस फैसले को लागू करती है तो राज्य में 60 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को फ्री में बस यात्रा करने का अवसर मिलेगा। बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द बीजेपी सरकार यह योजना लागू करने वाली है। बता दें कि यूपी के अलावा दिल्ली और राजस्थान में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की योजना लागू है।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes